Begin typing your search above and press return to search.
केरल में राहत कार्यो के लिए गूगल ने किया 7 करोड़ रुपये देने का ऐलान
गूगल केरल में राहत कार्यो के लिए 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) का योगदान देगा

नई दिल्ली। गूगल केरल में राहत कार्यो के लिए 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) का योगदान देगा। केरल भयानक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। गूगल के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में दक्षिणपूर्व एशिया व भारत के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा, "गूगल डॉट ओआरजी व गूगल के कर्मचारी केरल में राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर का योगदान देंगे।"
गूगल क्राइसिस रेस्पांस दल ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई उपाय शुरू किए हैं।
आनंदन ने कहा कि अन्य उपायों में इसने पर्सन फाइंडर टूल को सक्रिय किया है, जिसने रिकॉर्ड 22,000 लोगों को खोजा है।
केरल में 29 मई से शुरू हुई मॉनसूनी बारिश के बाद से 417 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 8.69 लाख विस्थापित लोगों ने 2,787 राहत शिविरों में शरण ले रखी है।
Next Story


