कैदियों द्वारा बनाया सामान बना आकर्षण का केन्द्र
हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में हरियाणा कारागार विभाग द्वारा अपना स्टाल भी स्थापित किया गया है जिसका नंबर 905ए है।
फरीदाबाद। हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में हरियाणा कारागार विभाग द्वारा अपना स्टाल भी स्थापित किया गया है जिसका नंबर 905ए है।
इस स्टाल में हरियाणा की 18 जेंलों में बंद कैदियों द्वारा हाथ से तैयार सामान को बिक्री के लिए रखा गया हैं और यह पहली बार हैं जब हरियाणा जेल विभाग द्वारा पहली बार मेले में बंदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न सामान को बिक्री के लिए रखा गया है।
हरियाणा जेल विभाग के पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा स्वयं इस स्टाल पर विषेष तौर पर स्टाल पर आने वाले आगुंतकों को बंदियों द्वारा तैयार सामान को खरीदने के लिए लोगों को जानकारी मुहैया करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के पुलिस महानिदेशक जेल वाई पी सिंघल ने बंदियों को उनके जीवन में कुछ नया व प्रोत्साहित करने के लिए उत्साहित किया है। दीपक शर्मा का कहना है कि हम लोगों की मांग को रजिस्टर्ड कर रहे हैं और उनके द्वारा सुझाई गई आइटम को भी बंदियों से बनवाकर उनके घर द्वार पर पहुंचाने का काम करेंगें।
उन्होंने बताया कि अभी मेले को शुरू हुए केवल दो दिन हुए हैं और अब तक कुल 50 हजार रुपए से अधिक की बिक्री की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्टाल पर एक विषेष मुढ्ढ़ा बंदियों द्वारा तैयार किया गया है जो मेले में कहीं भी देखने को नहीं मिलेंगा।


