सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से सामान जलकर खाक, अग्नि शमन उपकरण नहीं चलने से जताई नाराजगी
बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रायल नेस्ट सोसायटी के एक फ्लैट में आग लगने से फ्लैट में रखा समान जलकर खाक हो गया

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रायल नेस्ट सोसायटी के एक फ्लैट में आग लगने से फ्लैट में रखा समान जलकर खाक हो गया, आल लगने की वजह फ्रीज में शार्ट सर्किट बतायी जा रही है।
फ्लैट में रहने वाले लोग अपने कुत्ते को पार्क में टहलाने के लिए नीचे गए थे। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि आग लगने के बाद सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों ने काम नहीं किया।
लोगों ने बाल्टियों में पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना पर दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने पहुंची, लेकिन तब तक लोग आग पर काबू पा चुके थे। बता दें कि आग लगने की वजह फ्रीज में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
दीपक कुमार ने बताया कि एन-5 टावर की फ्लैट संख्या 807 में रोशन अकेले रहते हैं। उन्होंने आठवे फ्लोर पर फ्लैट किराये पर लिया हुआ है। वह शाम करीब पांच बजे अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए फ्लैट पर ताला लगाकर नींचे गए थे।
कुत्ते को टहलाने के बाद जैसे ही फ्लैट पहुंचे उन्हें धुआं उठता दिखाई दिया। ताला खोलकर देखा तो रसोई में रखा सामान धू-धूकर जल रहा था। शोर मचाने पर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए, सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया लोगों का आरोप है कि अग्निशमन उपकरणों ने काम नहीं किया। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित करने के साथ बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए।
वहीं घटना के बाद अग्निशमन उपकरण चालू न होने पर सोसायटी के लोगों ने आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि यदि फ्लैट में लगा स्प्रिंकलर सिस्टम चालू हो जाता तो सामान जलने से बच सकता था।


