Begin typing your search above and press return to search.
"'कॉमेडी हाई स्कूल' की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बीता: सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें साफ-सुथरे कॉमेडी शो अच्छे लगते है, जिसमें अनावश्यक टीका-टिप्पणी नहीं की गई हो

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें साफ-सुथरे कॉमेडी शो अच्छे लगते है, जिसमें अनावश्यक टीका-टिप्पणी नहीं की गई हो।
सलमान ने जारी बयान में कहा, "'कॉमेडी हाई स्कूल' की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बीता। यह साफ-सुथरी कॉमेडी वाला शो है, जो मजेदार है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कुछ गलत या अनुचित टिप्पणियां नहीं की गई है। मुझे एक पल के लिए भी अजीब महसूस नहीं हुआ।"
सलमान 'कॉमेडी हाई स्कूल' के प्रीमियर एपिसोड में दिखाई देंगे, जिसका प्रसारण शनिवार को टेलीविजन चैनल डिस्कवरी जीत पर होगा।
इस शो की मेजबानी राम कपूर करेंगे। इस शो के जरिए समाज, संस्कृति, शिक्षा और मौजूदा घटनाक्रमों पर हल्की-फुल्की कॉमेडी पेश की जाएगी।
इसमें गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे सितारे दिखाई देंगे।
Next Story


