अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए राहत भरी खबर
अफगानिस्तान के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं .भारत समेत कई दूसरे देशों के लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं..जिसके चलते सभी देश अपने अपने लोगों को वापस बुलाने की जोर आजमाइश कर रहे हैं ..एक हफ्ते का समय निकल चुका लेकिन अफगानिस्तान के हालात नहीं सुधर रहे है..इसी बीच अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए एक राहत भारत सरकार ने दी है

अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है ..भारत सरकार ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हर दिन 2 उड़ानें संचालित करने का फैसला लिया है ...अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो ने इसकी अनुमति भारत सरकार को दी है....ये वर्तमान में काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को नियंत्रित कर रहे हैं..अभी अमेरिकी सुरक्षा बल की तरफ से कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं जो कि अपने नागरिकों, हथियारों और उपकरणों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं...राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ.काबुल एयरपोर्ट से आसानी से भारतीयों को निकालने के लिए बातचीत की थी...आज भारतीय वायुसेना का विमान 168 लोगों को लेकर आज गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा..... इनमें कई अफगानी लोग भी मौजूद है .. भारत आकर लोगों ने अफगानिस्तान के हालात बयां किए और तालिबान की क्रूरता का जिक्र किया ...भारत आकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है... इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.. मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान से आने-जाने के लिए मुख्य चुनौती काबुल हवाई अड्डे की परिचालन स्थिति है...बताते चलें कि इससे पहले भी काबुल से राजनयिक, सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग 120 भारतीयों को लेकर वायुसेना का विमान भारत लौटा था और जामनगर में लोगों को उतारा था...


