मिश्र, गहलोत, सचिन एवं पूनियां की छठ पूजा पर शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है

जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
मिश्र ने ट्वीट कर सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के पावन अवसर छठ महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी माई आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
सूर्य उपासना व लोक आस्था के पावन अवसर #छठ_महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 2, 2019
छठी माई आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। pic.twitter.com/yibNh4B9o8
इसी तरह गहलोत ने सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित इस त्योहार पर शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की।
पायलट ने समस्त देशवासियों को लोक आस्था एवं सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूर्य भगवान आप सभी के जीवन को मंगलमय बनाएं।
इस मौके श्री पूनियां ने कहा कि आस्था एवं पवित्रता से परिपूर्ण सूर्य उपासना के छठ महापर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।


