भाजपा के कार्यकाल में नहीं आए अच्छे दिन : उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा में दिखावटी आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा के पहले पांच साल के कार्यकाल में अच्छे दिन नहीं आए

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा में दिखावटी आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा के पहले पांच साल के कार्यकाल में अच्छे दिन नहीं आए।
श्री ठाकरे ने विधानसभा सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा, “भाजपा के कार्यकाल में में अच्छे दिन नहीं आए। किसी के भी बैंक खाते में 15 लाख रुपये नहीं डाले गये। लाखों लोगों के लिए देश में नयी नौकरियों का सृजन नहीं हुआ। किसी भी अन्य देश से भारत में कालाधन नहीं आया।”
उन्होंने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के राज्य सरकार को तीन पहियों वाली सरकार की संज्ञा देने वाले बयान का जवाब देने हुए कहा कि गरीब बुलेट ट्रेन का किराया नहीं दे सकता है, लेकिन तिपहिया ऑटोरिक्शा का किराया जरूर वहन कर सकता है।
उन्होंने श्री फडणवीस द्वारा राज्य में विकास के काम ठप्प होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि श्री फडणवीस के कार्यकाल में राज्य में विकास का कोई काम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार आम लोगों की सरकार है और इसका एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से सफलता पूर्वक प्रशासन चलाएंगे। हमें कम बोलना और ज्यादा काम करना है। हमें रफ्तार के चक्कर में नहीं पड़ना है, बल्कि विकास करना है। ”
श्री फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि यदि शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते, तो वह सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से कभी समर्थन नहीं लेते। इस बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं कहा था कि शिव सेना हमेशा भाजपा की हमेशा सेविका बनी रहेगी।


