बच्चों के सशक्तीकरण के लिए अच्छा बजट: सत्यार्थी
नयी दिल्ली ! नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने मोदी सरकार के आम बजट को बच्चों के सशक्तीकरण और उनके संरक्षण की दिशा में प्रगतिशील बजट बताया है।

नयी दिल्ली ! नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने मोदी सरकार के आम बजट को बच्चों के सशक्तीकरण और उनके संरक्षण की दिशा में प्रगतिशील बजट बताया है।
श्री सत्यार्थी ने बजट की सराहना करते हुए आज कहा कि बजट में किए गये आर्थिक सुधारों और नीतिगत बदलावों से समाज के वंचित लोगों के लिए काम करने की सरकार की नीयत जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि बजट में बच्चों के सशक्तीकरण और उनके संरक्षण के लिए राशि में आठ प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जो स्वागत योग्य है। महिला और बाल विकास के लिए धनराशि को एक लाख 56 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर एक लाख 84 हजार रुपये किया गया है, यह अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के लिए राशि में मामूली वृद्धि किया जाना निराशाजनक है।
श्री सत्यार्थी ने कहा कि देश में बच्चों की जनसंख्या 39 प्रतिशत है लेकिन उनके लिए बजट में सिर्फ 3़ 32 प्रतिशत की ही राशि आवंटित की जाती है। सरकार को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।


