राइफल स्पर्धा में चैन सिंह को स्वर्ण, नारंग को रजत
जम्मू -कश्मीर के चैन सिंह ने 18वें केएसएस मेमोरियल चैम्पियनशिप में थ्री पोजीशन राइफल स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया जबकि 2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग को कर्णी सिंह शूटिंग

नयी दिल्ली। जम्मू -कश्मीर के चैन सिंह ने 18वें केएसएस मेमोरियल चैम्पियनशिप में थ्री पोजीशन राइफल स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया जबकि 2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग को कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जा रही इस स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
सेना के लिए खेलने वाले चैन सिंह ने टीम स्पर्धा में सुरेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह के साथ मिलकर सोना जीता। थ्री पोजीशन की एकल स्पर्धा में चैन सिंह ने 452.6 का स्कोर किया वहीं एयर इंडिया के गगन चैन सिंह से 2.4 अंक पीछे रहे। चैन सिंह की टीम के साथी सुरेंद्र सिंह राठौर ने 438.3 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता।
टीम वर्ग में सुरेंद्र, चैन, सत्येंद्र की जोड़ी ने कुल 3473 का स्कोर किया। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के एश्वर्या सिंह, नवदीप राठौर और हर्षित बिनज्वा की तिकड़ी रही जिन्होंने 3439 का स्कोर किया। नेवी की जी. पुरुषोत्तम, राहुल पूनिया और निगम परिदा की टीम को कांस्य से संतोष करना पड़ा।


