सोना 105 रुपये चमककर 29,105 रुपये पहुंचा
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी और स्थानीय जेवराती माँग में मामूली सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये चमककर 29,105 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया
नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी और स्थानीय जेवराती माँग में मामूली सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये चमककर 29,105 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
चाँदी भी 30 रुपये की मजबूती के साथ 38,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गत कारोबारी दिवस पाँच सप्ताह के निचले स्तर तक उतरने के बाद आज सोना हाजिर 2.45 डाॅलर चढ़कर 1,246.95 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 4.2 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,247.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के कमजोर पड़ने और शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश बढ़ा दिया है।
कच्चा तेल के भी सात महीने के निचले स्तर तक उतर जाने से एशियाई निवेशकों ने सोने की खरीद की है। डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है। इससे सोने की माँग बढ़ती है और इसके भाव चढ़ते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 16.48 डॉलर प्रति औंस पर रही।


