सोना 90 रुपये, चाँदी 140 रुपये मजबूत
सर्राफा बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर तेजी लौट आयी और सोना 90 रुपये चमककर 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चाँदी 140 रुपये मजबूत होकर 44,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी

नई दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर तेजी लौट आयी और सोना 90 रुपये चमककर 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चाँदी 140 रुपये मजबूत होकर 44,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने में तेजी रही। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के बाद शुक्रवार को सोना फिसल गया। इसका फायदा उठाते हुये आभूषण निर्माताओं ने खरीददारी शुरू कर दी जिससे सोने में तेजी देखी गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 5.60 डॉलर टूटकर 1,496.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की गिरावट में 1,501.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी की कीमत 0.03 डॉलर फिसलकर 16.93 डॉलर प्रति औंस रह गयी।


