नेशनल डांस चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक
नेशनल डांस चैम्पियनशिप का आयोजन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के कई विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। नेशनल डांस चैम्पियनशिप का आयोजन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के कई विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल की छात्रा अंशिका श्रीवास्तव ने 6-8 वर्ष की आयु में फ्री स्टाइल, सोलो में स्वर्ण पदक व सार्टिफिकेट प्राप्त कर माता-पिता व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना ने अंशिका को बधाई देकर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं रायन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गोर्मा वांचू ने आयु वर्ग 8 व 10 वर्ग में चण्डीगढ़ में नेशनल डांस स्पार्ट्स चैम्पियनशिप की सेमी क्लासिकल व ड्यूट डांस श्रेणी में 2 रजत पदक अपने नाम किया।
गोर्मा वांचू ने ने स्टेट डांस चैम्पिनशिप मेरठ में गौतमबुद्धनगर की तरफ से हिस्सा लेते हुए रजत पदक हासिल किया। बच्चों को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने गोर्मा वांचू का उत्साह वर्धन किया।


