Begin typing your search above and press return to search.
ग्राहकी सुधार से सोने में मजबूती
सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव ऊंचे बोले गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव में 875 रुपये प्रति 10 ग्राम तेजी दर्ज की गई

इंदौर । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव ऊंचे बोले गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव में 875 रुपये प्रति 10 ग्राम तेजी दर्ज की गई।
कारोबार की शुरुआत में सोना 35300 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 36175 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरुआत 41175 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में सौदे इसी स्तर हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में बढ़त से सोना महंगा बिका। व्यापार में सोना ऊंचे में 36200 नीचे में 35025 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 41350 तथा नीचे में 40350 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1441.50 डॉलर तथा चांदी 16.22 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
Next Story


