सोने में मामूली गिरावट, चांदी 270 रुपये चमकी
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चाँदी 270 रुपये चमककर 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी
नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चाँदी 270 रुपये चमककर 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। हालाँकि, स्थानीय ग्राहकी उतरने से सोना पाँच रुपये की मामूली गिरावट के साथ 29,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना हाजिर 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,251.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 7.1 डॉलर की मजबूती के साथ 1,252.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल में जारी गिरावट के कारण निवेशक सुरक्षित मानी जाने वाली सफेद धातु का रुख कर रहे हैं। कच्चा तेल पर अतिआपूर्ति के दबाव में गुरुवार को भी इसमें गिरावट देखी गयी जिसका फायदा सोने को मिला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.58 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


