सोना 400 रुपये लुढ़का, चाँदी 900 उतरी
विदेशों में कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये उतरकर 41070 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा

नयी दिल्ली । विदेशों में कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये उतरकर 41070 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 900 रुपये टूटकर 47200रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.56 डॉलर उतरकर 1,558.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर लुढ़ककर 1,549.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.07 डॉलर उतरकर 17.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये उतरकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की ही गिरावट लेकर 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये रह स्थिर रही।
चाँदी हाजिर 900 रुपये उतरकर 47,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा 881 रुपये उतरकर 46,075 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 41,070 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......40,900 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....47,200 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....46,075 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम............30,800 रुपये


