डॉलर की मजबूती से सोने और चांदी में भारी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार आज सोने और चांदी दोनों में भारी गिरावट दर्ज की गयी
नयी दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले माह होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावना के बल पर डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सामान्य घरेलू मांग के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार आज सोने और चांदी दोनों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
डॉलर में आये उछाल से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव काफी लुढ़क गये हैं, जिससे स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना लगातार चौथे दिन 270 रुपये फिसलता हुआ 29,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चार माह के निचले स्तर 28,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
हालांकि, वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में हल्की तेजी रही लेकिन डॉलर के दबाव में स्थानीय बाजार में इसने लगातार आठवें दिन अपनी चमक खो दी। घरेलू बाजार में यह 650 रुपये की भारी गिरावट के साथ चार माह से अधिक के निचले स्तर 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.20 डॉलर टूटकर छह सप्ताह के निचले स्तर 1,235.55 डॉलर प्रति औंस पर बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 12 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1,236.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
चांदी में 0.02 डॉलर की तेजी रही और यह 16.46 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। फेड की जून में होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावना से डॉलर काे मिली मजबूती से पीली धातु की मांग घट गयी है। फेड रिजर्व की कल संपन्न हुई दो दिवसीय बैठक में ब्याज दर स्थिर रखे जाने का फैसला हुआ है।


