सोना 32 हजार के पार पहुंचा
वैवाहिक माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पाँचवें दिन चढ़ता हुआ आज 300 रुपये की मजबूती के साथ 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो कम से कम तीन साल का उच्चतम स्तर है।

नयी दिल्ली। वैवाहिक माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पाँचवें दिन चढ़ता हुआ आज 300 रुपये की मजबूती के साथ 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो कम से कम तीन साल का उच्चतम स्तर है।
चाँदी भी 240 रुपये चढ़कर 06 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर 40 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। इसमें भी लगातार पाँचवें कारोबारी दिवस तेजी रही है।
शादी-विवाह के मौसम के मद्देनजर जेवराती माँग के साथ विदेशों में गत दिवस पीली धातु के 1,365 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूने के कारण भी आज स्थानीय बाजार में इसे समर्थन मिला।
वैश्विक स्तर पर बुधवार को सोना एक समय 1,365.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया था। हालाँकि, बाद में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के विवरण जारी होने से यह दबाव में आ गया। विवरण से इस साल ब्याज दरों में ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं।
विदेशी बाजारों में चार दिन की तेजी के बाद पीली धातु में आज गिरावट रही। सोना हाजिर 6.30 डॉलर लुढ़ककर 1,346.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
जून का अमेरिका सोना वायदा 8.20 डॉलर टूटकर 1,351.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.07 डॉलर फिसलकर 16.57 डॉलर प्रति औंस बिका।


