गोफिन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले बेल्जियाई
आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर डेविड गोफिन सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले बेल्जियाई खिलाड़ी बन गए हैं।

मेलबर्न। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर डेविड गोफिन सोमवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले बेल्जियाई खिलाड़ी बन गए हैं। टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में गोफिन ने थीम को 5-7, 7-6 (4), 6-2, 6-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हल्की बारिश के कारण कुछ देर के लिए टूर्नामेंट में बाधा पड़ी, लेकिन इससे 11वीं वरीय गोफिन को थीम को हराने में मदद मिली। पिछले साल इसी टूर्नामेंट में गोफिन ने थीम को हराया था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन में भी आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी को मात दी।
गोफिन दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। मैच के बाद मजाकिया लहजे में गोफिन ने कहा, "मेरे लिए आज (सोमवार) का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण था। मुझे लगता है कि मैं पांच और सेट खेल सकता हूं।"
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गोफिन का सामना बुल्गारिया ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। दिमित्रोव ने चौथे दौर के मुकाबले में डेनिस इस्टोमिन को 2-6, 7-6 (2), 6-2, 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गोफिन ने कहा, "मैं अपने मैच पर ध्यान दूंगा। दिमित्रोव ने इस साल की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है। इस सप्ताह वह एक अच्छे और मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उभरे।"


