Top
Begin typing your search above and press return to search.

10 रूपए के विवाद में चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा-बांकीमोंगरा ! सुबह-सुबह सिंघाली के जंगल में प्लास्टिक से लिपटी युवक की लाश मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं शव की पहचान होने व सूचना मिलने के 10 घंटे के भीतर पुलिस ने

10 रूपए के विवाद में चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
X

सिंघाली के जंगल में प्लास्टिक से लिपटी लाश का
मामला सुलझा
सूचना के 10 घंटे के भीतर
अंधे कत्ल का पर्दाफाश

कोरबा-बांकीमोंगरा ! सुबह-सुबह सिंघाली के जंगल में प्लास्टिक से लिपटी युवक की लाश मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं शव की पहचान होने व सूचना मिलने के 10 घंटे के भीतर पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। गिरफ्तार आरोपी ने महज 10 रूपये के लिए हुए विवाद में वारदात करना कबूल किया।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत सिंघाली बस्ती के पास झाडिय़ों के बीच लोगों ने आज सुबह एक अज्ञात युवक की काले रंग की प्लास्टिक में बंधी हुई लाश देखी। यह खबर फैलते ही यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई व सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर दर्री सीएसपी सुखनंदन राठौर, बांकीमोंगरा टीआई एसके पाठक, एएसआई मालिकराम जांगड़े, भागीरथी चौधरी, आरक्षक गजेन्द्र व अन्य ने पहुंचकर अवलोकन किया। इस दौरान यहां भीड़ देखकर पहुंचे नया कालोनी ढेलवाडीह निवासी देवेन्द्र कुमार बघेल 19 वर्ष ने शव की पहचान अपने भाई चेतन कुमार पिता स्व. रविशंकर 24 वर्ष के रूप में की। देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि चेतन कुमार रविवार की शाम सिंघाली में अपने दोस्त की पत्नी के क्रियाक्रम के कार्य में जाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पुलिस ने देवेन्द्र की सूचना पर मर्ग कायम करते हुए पंचनामा आदि की कार्यवाही की।
प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने का मामला मानकर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान यह जानकारी सामने आई कि ढेलवाडीह में बस्ती के बाहर रविवार की रात कुछ विवाद हुआ था। पुलिस ने यहां पहुंचकर तफ्तीश प्रारंभ की और संदेह पर चिकन चिल्ली, अण्डा व मुर्गी के विके्रेता भूपेन्द्र कुमार पिता केवल राम साहू 30 वर्ष निवासी नया कालोनी मकान क्रं. बी-120 ढेलवाडीह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में भूपेन्द्र ने चेतन कुमार की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ढेलवाडीह बस्ती के बाहर दो कमरे का मकान बनाकर मुर्गी बेचता है व अवैध रूप से शराब बेचने के साथ पिलाने का भी काम करता है। कल रात शराब के नशे में चेतन कुमार उसके दुकान पहुंचा और आमलेट बनाने कहा।
भूपेन्द्र कुमार ने इसके एवज में रूपये मांगे जो मृतक चेतन को 10 रूपये ज्यादा लगे तो उसने आपत्ति जताई और गाली गलौच करने लगा। इसी पर बात बढ़ गई और चेतन ने ठेले पर रखा बड़ा सा चाकू मारने के लिए उठा लिया जिसे छीनकर भूपेन्द्र ने चेतन को कत्तानुमा चाकू से गोद डाला। इसके बाद लाश को मुर्गियों को बांधने में उपयोग आने वाली काली प्लास्टिम में लपेटकर एवं तार से बांधकर टीव्हीएस जूपिटर क्र. सीजी 12 एके 5647 में सामने लादकर सिंघाली सडक़ किनारे झाडिय़ों के पीछे फेंक दिया। वापस लौटकर खून सने अपने कपड़े को घर के पीछे जला दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त बड़ी चाकू, टीव्ही जूपिटर वाहन आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it