गोलकीपर फर्नादेज की चोट से वापसी, लास पाल्मास टीम में हुए शामिल
गोलकीपर राउल फर्नादेज अपनी हिप सर्जरी से पूरी तरह से ठीक होकर लास पाल्मास टीम में शामिल हो गए

लास पाल्मास। गोलकीपर राउल फर्नादेज अपनी हिप सर्जरी से पूरी तरह से ठीक होकर लास पाल्मास टीम में शामिल हो गए हैं। जनवरी में फर्नादेज के हिप की सर्जरी हुई थी और वह अब टीम के साथ मैदान पर उतरने को लिए उत्सुक हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय खिलाड़ी दो सीजन के बाद हाल ही में लेवांते क्लब से अलग हुए थे। उन्होंने इसके बाद लास पाल्मास के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। उनका कहना था कि इस क्लब में वह सब कुछ है, जिसकी उन्हें इच्छा रही है।
फर्नांदेज ने कहा कि लेवांते की तरह ही वह अपने अनुभव को लास पाल्मास के साथ दोहराने के लिए तैयार हैं। पिछले सीजन के अंत में यह क्लब सेकेंड डिविजन में आ गया।
उन्होंने कहा, "आपको कदम-दर-कदम आगे बढ़ना होता है। यह आसान नहीं है। इसमें काफी समय और मेहनत लगती है। सेकेंड डिविजन काफी लंबा होता है और इसका स्तर भी काफी अलग होता है।"


