कम लागत में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराना लक्ष्य : भटनागर
प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन तैयारियां कराने वाले प्लेटफॉर्मग्रेडअप ने देश के दूरस्थ क्षेत्रों में छात्रों को कमलागत में प्रतियोगितापरीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए वर्चुअल क्लासरूम चला रहा है

नई दिल्ली। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन तैयारियां कराने वाले प्लेटफॉर्म ग्रेडअप ने देश के दूरस्थ क्षेत्रों में छात्रों को कम लागत में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कराने के लिए वर्चुअल क्लास रूम चला रहा है जिसके बेहतर परीणाम देखने को मिले हैं। कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शोभित भटनागर ने कहा कि देश के करीब 2500 शहरों के 1.4 करोड़ छात्र ग्रेडअप प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हैं और वे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं।
अभी जेईई, एनईईटी, गेट, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, टीचिंग, रक्षा, संघ लोक सेवा आयोग और राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करायी जा रही है। उन्होंने कंपनी की विस्तार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में हर वर्ष तीन करोड़ युवा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिनमें छोटे शहरों के छात्रों की संख्या अधिक होती है।
उन छात्रों को किफायती दर पर राष्ट्रीय स्तर की पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराना बहुत बड़ी चुनौती है और उनकी कंपनी इसी दिशा में काम रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पाठ्यक्रम से जुड़े पाठ्य सामग्रियों, क्विज, पुराने प्रश्न पत्र और उससे जुड़े सवालों का उनकी कंपनी के प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क उपयोग कर रहें हैं जबकि कुछ सेवाएं जैसे टेस्ट सीरीज और वर्चुअल लाइव क्लासरूम आदि के लिए भुगतान करना पड़ता है जिससे चालू वित्त वर्ष में 30 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कराने में प्रोद्यौगिकी का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।
और इसीक्रम में वर्चुअल क्लासरूम की अवधारणा से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को बहुत लाभ हो रहा है। इससे जुड़े छात्रों के परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है और सफलता की दरें भी बढ़ने लगी है। अब उनकी कंपनी ने वर्चुअल लाइव क्लासरूम का विस्तार कर इसको दोगुना करने की योजना बनाई है और इसमें 60 हजार छात्रों को पंजीकृत किया जा सकेगा।
भटनागर ने कहा कि अब तक उनकी कंपनी 50 करोड़ रुपए निवेश कर चुकी है और अब आगे की विस्तार योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए निवेशकों के साथ चर्चा जारी है और शीघ्र ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी 1.4 करोड़ पंजीकृत छात्र हैं जबकि 2.5 लाख छात्र विभिन्न सेवाओं के लिए भुगतान कर रहे हैं। उनका प्लेटफॉर्म 100 से अधिक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रेडअप पर हर महीने 15 करोड़ से अधिक सवालों के जबाव दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निग और डाटा विश्लेषण आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि छात्रों को सरलता से सबसे सटीक उत्तर मिल सके।


