Top
Begin typing your search above and press return to search.

लक्ष्य का समाधान : तृतीय चरण 12 से प्रारंभ

 राजेश सिंह राणा ने जानकारी दी कि लोक सुराज अभियान-2018 लक्ष्य का समाधान के तृतीय चरण में 12 मार्च से प्रारंभ होगा

लक्ष्य का समाधान : तृतीय चरण 12 से प्रारंभ
X

बलौदाबाजार-भाटापारा । राजेश सिंह राणा ने जानकारी दी कि लोक सुराज अभियान-2018 लक्ष्य का समाधान के तृतीय चरण में 12 मार्च से प्रारंभ होगा। जिले में जनपद पंचायत में 64 एवं नगरीय निकाय में 21 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविरों में प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदकों को दी जाएगी। शिविरों का आयोजन कार्यालय समय में किया जाएगा।

भाटापारा विकासखंड में 12 मार्च को ग्राम खोखली,, 15 मार्च को खोलवा,, 17 मार्च को कोसमंदा, 19 मार्च को बिटकुली, 21 मार्च को जरहागांव, 24 मार्च को टोनाटार, 26 मार्च को मोपकी, 28 मार्च को अमलीडीह, 31 मार्च को निपनिया, सिमगा विकासखंड में 12 मार्च को बिटकुली, 13 मार्च को किरवई, 14 मार्च को पड़कीडीह, 16 मार्च को कोलिहा 17 मार्च को कुकराचुंदा, 19 मार्च को भटभेरा, 22 मार्च को लिमतरा, 23 मार्च को फरहदा, 27 मार्च को झिरिया, 29 मार्च को बैकुनी, 30 मार्च को उड़ेला, बलौदा बाजार विकासखंड में 12 मार्च को जुड़ा, 14 मार्च को तिल्दा, 15 मार्च को करमनीह, 16 मार्च को कुम्हारी, 20 मार्च को खम्हारडीह, 22 मार्च को कसियारा, 24 मार्च को भरूवाडीह, 27 मार्च को खम्हरिया यदु, 29 मार्च को रसेड़ी, 31 मार्च को गैतरा, पलारी विकासखंड में 13 मार्च को बम्हनी, 15 मार्च को खैरा, 17 मार्च को चुचरूंगपुर, 19 मार्च को ससहा, 21 बांसबिनौरी, 27 मार्च को गैतरा, 30 मार्च को मल्लिन, 31 मार्च खपरी स, 4 अप्रैल को रसौटा, 5 अप्रैल को बोईरडीह, 6 अप्रैल को सुन्द्रावन, कसडोल विकासखंड में 14 मार्च को बया, 15 मार्च को मटिया, 20 मार्च को रवान, 22 मार्च को गोलाझर, 23 मार्च को असनींद, 27 मार्च को नवागढ़, 28 मार्च को छरछेद, 29 मार्च को मल्दा, 31 मार्च को खपरीडीह, 2 अप्रैल को अर्जुनी ब, 3 अप्रैल को कोट क, बिलाईगढ़ विकासखंड में 12 मार्च कोा छिर्रा, 13 मार्च को पचरी, 16 मार्च धौराभाठा सु, 17 मार्च को बंदारी, 19 मार्च कोसमकुण्डा, 21 मार्च गेड़ापाली, 23 मार्च को झुमका, 24 मार्च को खपरी, 26 मार्च को गिरसा, 28 मार्च को धौराभाठा घ, 29 मार्च मोहतरा न, 30 मार्च को बेलटिकरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नगरीय निकाय के नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार में 14 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक बेसिक शाला बलौदा बाजार में, 21 मार्च को वार्ड क्रमांक 8 से 14 तक नगर भवन बलौदा बाजार में, 27 मार्च को वार्ड क्रमांक 15 से 21 तक नगर पालिका कार्यालय भवन बलौदा बाजार में, नगर पालिका परिषद भाटापारा में 12 मार्च को वार्ड 1 से 8 तक नगर भवन पूर्व चिकित्सालय सुभाष वार्ड भाटापारा, 19 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक आई.आर.यादव शासकीय बहुउद्देश्शीय उच्चतर माध्यमिक शाला भाटापारा, 24 मार्च को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक रामसागर वार्ड स्कूल भाटापारा, 31 मार्च को वार्ड क्रमांक 25 से 31 तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नगर पंचायत सिमगा में 19 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक, 28 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक सामुदायिक भवन थाना के पीछे सिमगा, लवन में 13 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक, 26 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक नगर पंचायत कार्यालय लवन, पलारी में 24 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक नवनिर्मित सामुदायिक भवन पलारी , 26 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक सतनाम भवन पलारी, कसडोल में 19 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक नगर भवन कसडोल, 28 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक मिनीमाता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कसडोल , टुण्ड्रा में 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 4 टुण्ड्रा में , 16 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक रंगमंच चंडी चैक वार्ड क्रमांक एक टुण्ड्रा, भटगांव में 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक, 22 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 सांस्कृतिक भवन भटगांव, बिलाईगढ़ में 16 मार्च को वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक, 23 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक नगर पालिका भवन बिलाईगढ़ शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it