Begin typing your search above and press return to search.
सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करेगी गोएयर
किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करेगी।

नई दिल्ली । किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करेगी।
एयरलाइन ने आज बताया कि वह 18 अक्टूबर से बेंगलुरु से और 19 अक्टूबर से कोलकाता से सिंगापुर के लिए नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करेगी। बेंगलुरु से सिंगापुर की उड़ान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। कोलकाता से सिंगापुर के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें रवाना होंगी।
इसके अलावा वह 15 अक्टूबर से गुवाहाटी से आइजोल के लिए दैनिक नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करेगी। कंपनी ने बताया कि यह घरेलू नेटवर्क पर उसका 25वां गंतव्य होगा।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि सिंगापुर के लिए उड़ान कंपनी के इतिहास में नया मोड़ साबित होगा। इससे भारत और सिंगापुर के बीच पर्यटन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Next Story


