गोवा :पर्रिकर के 63 वें जन्मदिन पर बेटे ने मंदिर में की पूजा
गोवा के अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटों ने आज प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका 63वां जन्मदिन मनाया।

पणजी। गोवा के अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटों ने आज प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका 63वां जन्मदिन मनाया। पर्रिकर के बेटों के साथ पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुनकालिनकर व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।
कुनकालिनकर ने मीडिया से कहा, "अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना हमारे मुख्यमंत्री की परंपरा रही है। हम इसका पालन कर रहे हैं।"
पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है और वह 14 अक्टूबर से अपने निजी निवास से बाहर नहीं गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पर्रिकर को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी।
अमित शाह ने ट्वीट किया, "गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी को जन्मदिन की बधाई। गोवा के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में असाधारण है, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।"
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने भी मुख्यमंत्री के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।


