मांडवी नदी जल से कोई समझौता नहीं करेगी गोवा सरकार : सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार मांडवी नदी जल को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार मांडवी नदी जल को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी।
गोवा मुक्ति की 58वीं वर्षगांठ के मौके पर राजधानी पणजी में एसएजी ग्राउंड पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए श्री सावंत ने कहा कि मांडवी नदी उनकी माता है और नदी जल विवाद को सुलझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पड़ोसी राज्य कर्नाटक को दिए गए पत्र से संबंधित मामले को यथावत रखा गया है तथा इस समस्या के निवारण के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्त कराने में अपना योगदान तथा जीवन न्योछावर कर देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बच्चों को विधिसम्मत रूप से रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुछ लोगों के फर्जी प्रोपोगेंडा और दुष्प्रचार के झांसे में न आएं।


