गोवा को वीवीआईपी के दौरे के लिए 2 बुलेटप्रूफ वाहन मिले
गोवा को दो बुलेटप्रूफ वाहन मिले हैं, जिनका इस्तेमाल राज्य में आने वाले वीवीआईपी और वीआईपी के दौरे के लिए किया जाएगा

पणजी। गोवा को दो बुलेटप्रूफ वाहन मिले हैं, जिनका इस्तेमाल राज्य में आने वाले वीवीआईपी और वीआईपी के दौरे के लिए किया जाएगा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हमने दो बुलेटप्रूफ वाहन लॉन्च किए हैं। पहले (गोवा में) जब भी वीवीआईपी आते थे, हम ऐसे वाहन दूसरे राज्यों से किराए पर लेते थे। साल 2019 में हमने दो वाहन खरीदे, जिन्हें बुलेटप्रूफिंग प्रक्रिया के लिए भेजा गया था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमने अब इसे प्रोटोकॉल विभाग को सौंप दिया है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब भी वीआईपी और वीवीआईपी राज्य का दौरा करेंगे, तो सरकार को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा, "अब प्रोटोकॉल विभाग इन वाहनों का इस्तेमाल वीवीआईपी के लिए कर सकता है।"
कई वीवीआईपी और वीआईपी सरकारी कार्यक्रमों, क्रिसमस और नए साल के दौरान तटीय राज्य का दौरा करते हैं। उस दौरान तटीय राज्य सरकार पड़ोसी राज्यों से बुलेटप्रूफ वाहन किराए पर लेती थी।


