Begin typing your search above and press return to search.
गोवा : कांस्टेबल ने सरपंच को दांत से काटा, मामला दर्ज
दक्षिण गोवा में एक गांव के सरपंच को दांत से काटने वाले एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया

पणजी। दक्षिण गोवा में एक गांव के सरपंच को दांत से काटने वाले एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस के एक ड्राइवर जेनु वेलिप के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वेलिप ने शनिवार को हुए झगड़े के बाद कोटिगाव के सरपंच उमेश गांवकर की बाह पर दो बार दांत से काट लिया।
पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने आईएएनएस से कहा, "हम डेंटल फोरेंसिक प्रक्रिया के अनुसार आरोपी के काटने के निशान को हासिल कर रहे हैं। इस निशान को शिकायतकर्ता की भुजा पर मौजूद निशान से मिलान किया जाएगा।"
Next Story


