गोवा का बजट जनता के हित में होगा: पार्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि बजट 24 मार्च को पेश किया जायेगा जो राज्य की जनता के हित में होगा
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि बजट 24 मार्च को पेश किया जायेगा जो राज्य की जनता के हित में होगा। पोरवोरिम स्थित विधान सभा के अहाते में संवाददाताओं से बात करते हुए पर्रिकर ने कहा कि “उन्हें बजट बनाने में बहुत कम समय मिल पाया इसलिए वह सभी बातों पर अधिक कुछ कह नहीं सकते।
लेकिन मेरा मानना है कि बजट जनता के हित में होगा।
” उन्होंने कहा कि पुलिस को मादक पदार्थों के व्यापार को समाप्त करने का आदेश दिया गया और देर रात तक चलने वाली पार्टियों में मादक पदार्थ के उपयोग में कटौती करने और राजमार्ग के किनारे की जमीनों पर अतिक्रमण को राेकने का भी आदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महिलाआें के खिलाफ छोटे से भी मामले में जांच होगी। पर्रिकर ने कहा कि विभाग में कुछ लोग सुस्ती से काम कर रहे हैं उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने आप को एक सप्ताह के अंदर सुधार लें।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इससे अधिक समय नहीं दिया जायेगा। इसके बाद भी यदि कोई कर्मचारी कार्यालय देरी से आता है और भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


