कराटे प्रतियोगिता में जीएनडब्ल्यू स्कूल को मिला 30 पदक
नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन गाजियाबाद गोविन्दपुर में युवक खेल मंत्रालय से संबद्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल सिग्मा-एक के बच्चों ने कोच विमल राणा के नेतृत्व मे

ग्रेटर नोएडा। नेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन गाजियाबाद गोविन्दपुर में युवक खेल मंत्रालय से संबद्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल(जीएनडब्ल्यू) सिग्मा-एक के बच्चों ने कोच विमल राणा के नेतृत्व में हिस्सा लिया।
विद्यालय के तीस विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर 30 पदक के साथ विशेष स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक पाने वालों में छह प्रतिभागी पायल भाटी, साक्षी सिंह, सुमित कुमार, जीवांशु भाटी, चायना भाटी, हर्षित भाटी। रजत पदक छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें पलक सिंह, मानसी कसाल, श्नेहा भाटी, प्रिंस पटेल, सौरभ तथा कर्दम। इसके अतिरिक्त 18 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक पदक हासिल किया।
प्रतिभागी छात्रों को एसएसपी गाजियाबाद ने बच्चों को पदक व विद्यालय को ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मंजू कौर रैना ने विशेष प्रार्थना सभा में सभी पदक विजेता विद्यार्थियों को उत्साहित किया तथा भविष्य में उन्नति करने के लिए प्रेरित किया।


