केंद्रीय विद्यालय एसएसजी सीआईएसएफ में दिखी भरतनाट्यम की झलक
केंद्रीय विद्यालय एस एस जी सूरजपुर के प्रांगण में रूट्स टू रूट्स जो कि एकगैर सरकारी संगठन है, की तरफ से भरतनाट्यम कार्यशालाका आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय विद्यालय एस एस जी सूरजपुर के प्रांगण में रूट्स टू रूट्स जो कि एकगैर सरकारी संगठन है, की तरफ से भरतनाट्यम कार्यशालाका आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका त्यागी ने कार्यक्रम के संयोजक अमनजोत सिंह एवं भरतनाट्यम नृत्यांगना अंकिता कौशिक का स्वागत किया।
तत्पश्चात दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती को नमन कर नृत्यांगना ने भरतनाट्यम की कुछ झलकियों द्वारा विद्यार्थियों एवम शिक्षकों को भारतीय कला एवं संस्कृति से अवगत कराया।
नृत्यांगना ने विद्यार्थियों को भरतनाट्यम की कुछ मुद्राओं का अर्थ समझाकर अभ्यास भी करवाया तथा उन्हें भरतीय शास्त्रीय नृत्य में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से रूट्स 2 रूट्स द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कला एवं शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिये प्रेरित किया।
अंत में विदयालय की वरिष्ठ शिक्षिका किरण तिवारी ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।


