Top
Begin typing your search above and press return to search.

जीएल बजाज संस्थान का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव की रही धूम

वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन व संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ

जीएल बजाज संस्थान का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव की रही धूम
X

ग्रेटर नोएडा। जीएल. बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव संकल्प 2018 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशबन्धु समाचार पत्र व डीबी लाइव ऑनलाइन चैनल बतौर मीडिया पार्टनर रहा। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल के मार्गदर्शन व संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ।

संकल्प 2018 के इस अंतर संस्थान स्तर के आयोजन में नृत्य, कला, नाट्यकला, संगीत एवं फैशन का अद्भुत संगम एवं समन्वय रहा। इस सांस्कृतिक महोत्सव के मुख्य अतिथियों में सईद अंसारी, उपसंपादक एवं एंकर, आजतक एवं प्रसिद्ध गायक मोहित चोपड़ा, इण्डियन आइडल सीजन-9 फेम, जिन्होंने अपनी मधुर गायकी से जनमानस के हृदय में स्थान बनाया है।

साथ ही गोपीकृशन, राष्ट्रीय प्रमुख, कारपोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी डिवीजन, बेनेट कालेमन एण्ड कं. लि. बतौर वक्त शामिल हुए। इसके अतिरिक्त कारपोरेट जगत एवं सांस्कृतिक परिवार के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण भारत के प्रमुख युजिकल बैण्ड यूजिकोफाइल्स की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसका विद्यार्थियों ने लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक उत्सव में नोएडा व आसपास के 50 शैक्षणिक संस्थानों के 500 से अधिक छात्रों ने भागीदारिता की। उत्सव के विभिन्न बौद्धिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एक लाख से अधिक नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, मेमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त अनमोल इंडस्ट्रीज, सेफएक्प्रेस, फे्रसेन एण्ड वर्ल्ड ऑफ वण्डर आदि कारपोरेट प्रायोजकों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it