Top
Begin typing your search above and press return to search.

जीएल बजाज के हाथ लगी उपलब्धि

एआईसीटीई-सीआईआई, इण्डस्ट्री लिंक्ड इंस्टीट्यूट सर्वे 2017 की रिपोर्ट में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च को भारत के श्रेष्ठ 22 इन्स्टीट्यूट्स में स्थान प्राप्त हुआ है

जीएल बजाज के हाथ लगी उपलब्धि
X

ग्रेटर नोएडा। एआईसीटीई-सीआईआई, इण्डस्ट्री लिंक्ड इंस्टीट्यूट सर्वे 2017 की रिपोर्ट में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च को भारत के श्रेष्ठ 22 इन्स्टीट्यूट्स में स्थान प्राप्त हुआ है।

यह रैंकिंग एआईसीटीई-सीआईआई की इण्डस्ट्री लिंक्ड टेक्निकल इन्स्टीट्यूट्स 2017 की सर्वे के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेण्ट (पीजीडीएम) के उभरते संस्थानों की श्रेणी में प्रदान की गई है। इस सर्वे का उद्देश्य एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेण्ट एवं आर्किटेक्चर के तकनीकि संस्थानों की इण्डस्ट्री भागीदारिता के सर्वोत्तम अ यास को परखना एवं दर्शाना था। संस्थान को यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में सुशासन, पाठ्यक्रम, संकाय, आधारिक संरचना, सेवाओं एवं छात्रों की प्लेसमेन्ट के तहत प्राप्त हुई है।

जीएल बजाज ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इन्स्टीट्यूसन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल के उत्कृष्ट नेतृत्व एवं संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड को सफलता के लिए धन्यवाद दिया है। यह उपलब्धि अध्ययनरत छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, कॉरपोरेट की तैयारी एवं कौशल वृद्धि हेतु सदैव गतिशील रहने का परिणाम है। इस सर्वे में 783 तकनीकि संस्थानों ने हिस्सा लिया, जिसमें जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च को सांख्यिकी जांच की चार स्तरों के बाद अर्हता प्राप्त हुई और इसे श्रेष्ठ 22 उत्कृष्ठ संस्थानों की सूची में जगह मिली।

इसके अतिरिक्त संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कड़ की एआईसीटीई मुख्यालय, दिल्ली में व्यक्तिगत प्रस्तुतिकरण पर निर्णायक मण्डल ने भी संस्थान का नाम प्रस्तावित किया।

डॉ. उवर्शी मक्कड़ ने बताया संस्थान में सफल एवं उत्कृष्ट प्लेसमेण्ट हुआ है, जिसमें कारपोरेट जगत की 89 भारतीय क पनियों के साथ-साथ एक अंतरराष्टï्रीय क पनी की भी सहभागिता एवं सभी प्रमुख क्षेत्रों हेतु अधिकाधिक भूमिका रही। जिसमें चुनिन्दा क पनियों में वॉय ग्रुप, एचसीएल टेक्नॉलॉजीज, अमेरिकन एक्सप्रेस, पेटीएम, एशियन पेण्ट्स, रिलाएन्स जीयो, नौकरी डॉट काम, आईसीआईसीआई सेक्यूरिटीज, जस्ट डायल, इण्डसइण्ड बैंक, डब्ल्यू एनएस ग्लोबल सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, एस एण्ड पी ग्लोबल मार्केट कंपनियों ने हिस्सा लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it