जीजेएम ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लिया, स्थिति सामान्य
पश्चिम बंगाल के पर्वतीय जिलाें को मिलाकर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे जीजेएम की ओर से पिछले 104 दिन से जारी बंद को वापस लेने के बाद यहां स्थिति सामान्य होने से लोगों को काफी राहत मिली है

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के पर्वतीय जिलाें को मिलाकर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की ओर से पिछले 104 दिन से जारी बंद को वापस लेने के बाद यहां स्थिति सामान्य होने से लोगों को काफी राहत मिली है।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ओर से दार्जिलिंग से जुड़े विभिन्न राजनीतिक और आर्थिक मामलों पर दो हफ्तों में एक त्रिपक्षीय वार्ता का आश्वासन मिलने के बाद जीजेएम सुप्रीमो बिमल गुरंग ने आज 105 वें दिन इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया।
राज्य पुलिस की तरफ से जारी लुकआउट नोटिस के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हुए श्री गुरंग ने रिकॉर्ड किए गए संदेश में आज सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की।
पार्टी प्रवक्ता ज्योति रॉय ने बताया कि उनकी इस अपील के बाद हम सभी को त्रिपक्षीय बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
श्री सिंह ने केन्द्रीय गृह सचिव को अगले 14 दिन में केन्द्र,राज्य सरकार और जीजेएम के प्रतिनिधियों की एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाने को कहा है।


