दार्जिलिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर जीजेएम की रैली
जीजेएम के आह्वान पर दार्जिलिंग के सभी सरकारी कार्यालयों में अनिश्चितकालीन बंद के आज चौथे दिन समूचे शहर में रैलियों की घोषणा के मद्देनजर सेना और पैरा-मिलिट्री बल सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं
दार्जिलिंग। पृथक गोरखालैंड की मांग काे लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर दार्जिलिंग के सभी सरकारी कार्यालयों में अनिश्चितकालीन बंद के आज चौथे दिन समूचे शहर में रैलियों की घोषणा के मद्देनजर सेना और पैरा-मिलिट्री बल सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं।
सेना और पैरा-मिलिट्री बल के जवानों ने पूर्वाह्न 11 बजे के बाद जीजेएम की यूथविंग की रैली को ध्यान में रखते हुये समूचे दार्जिलिंग में विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरें लेनी शुरू कर दी है तथा सभी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं।
जीजेएम के यूथविंग के महासचिव अमृत योन्जों ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी रैली शांतिपूर्ण रहेगी तथा अगर पुलिस ने उनकी रैली को रोकने का प्रयास किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार दमनकारी और तानाशाही नीतियां अपना रही है, लेकिन इसके बावजूद वे पृथक राज्य के लिये चलाये जा रहे आंदोलन को विस्तार देंगे।


