सुरक्षा को देखते हुए ओमेक्स कनॉट प्लेस में पुलिस चौकी की हुई शुरुआत
सेक्टर बीटा-दो स्थित ओमेक्स क्नॉट प्लेस में पुलिस चौकी का उद्घाटन लव कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर ने सोमवार को ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में नवनिर्मित पुलिस चौकी का

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-दो स्थित ओमेक्स क्नॉट प्लेस में पुलिस चौकी का उद्घाटन लव कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर ने सोमवार को ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया, जिसमें बालकृष्ण त्रिपाठी, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, एसपी देहात सुनिती, रोहतास गोयल, सीएमडी, ओमेक्स लिमिटेड, मुनीश चावला एडिशनल वाइस प्रसिडेन्ट उपस्थति रहे।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं ओमेक्स के अधिकारी भी मौजूद रहे। नवनिर्मित पुलिस चौकी से न केवल ओमेक्स क्नॉट प्लेस बल्कि पूरे इलाके में सुरक्षा का माहौल पैदा करने में मदद करेगा। मुनीष चावला ने बताया कि ओमेक्स कनॉट प्लेस ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर का सबसे अच्छे शॉपिंग व एडुटेन्मेंट डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है। यहां प्रतिदिन दो हजार लोग आते हैं।


