मांगों को लेकर संजीवनी और महतारी के चालकों ने दिया धरना
साल के पहले दिन 108 संजीवनी एक्सप्रेस व 102 महतारी एक्सप्रेस के चालकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला अस्पताल परिसर के बाहर धरना देकर अपनी मांगों की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया

महासमुंद। साल के पहले दिन 108 संजीवनी एक्सप्रेस व 102 महतारी एक्सप्रेस के चालकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला अस्पताल परिसर के बाहर धरना देकर अपनी मांगों की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया।
सुबह 10 बजे से जिला अस्पताल मार्ग पर पंडाल लगाकर धरना पर बैठे जीवीके ईएमआरआई संस्था के एंबूलेंस चालकों ने बताया कि मांग के संबंध में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। जिससे उन्हें एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो 15 जनवरी के बाद उन्हें अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। छग 108-102 कर्मचारी कल्याण संघ ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दर में 47 फिसदी की वृद्धि की गई है, इसके अनुसर वेतनमान देने, हर महीने की निश्चित तारीख पर वेतन दिया जाए, श्रम कानून द्वारा निर्धारित 8 घंट की ड्यूटी लागू की जाए एवं इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर ओवरटाइम दिया जाए। इन मांगों को लेकर चालकों ने एक दिन सामूहिक अवकाश रखकर धरना दिया है।


