क्षेत्र में काम करने के लिए विधायक दे दें भारतीय जनता पार्टी: शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि काम विधायक के माध्यम से होते हैं

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि काम विधायक के माध्यम से होते हैं, इसलिए क्षेत्र में काम करने के लिए आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विधायक दे दें।
चौहान ने कोलारस के बदरवास कस्बे में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस के विधायक थे, वह एक बार भी मेरे पास किसी काम के लिए नहीं आए। इस क्षेत्र से 15 साल से कांग्रेस के सांसद हैं, उन्होंने भी कोई विकास नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जब यहां आए और लोगों की तकलीफ देखी, तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। पानी उपलब्ध कराने के लिए बहता पानी रोका जाएगा और जगह-जगह स्टॉप डैम बनाए जाएंगे। कोलारस में विकास करने के लिए जो घोषणाएं की हैं उनको पूरा करने के लिए आप भाजपा का विधायक दे दो।
उन्होंने आज फिर दोहराया कि आपसे ज्यादा समय भी नहीं मांग रहा हूं, केवल पांच महीने का समय दे दीजिए, आपको विकास करके दिखाऊंगा।
चौहान ने कहा कि क्या पूरे हिंदुस्तान में कभी आपने ऐसी सरकार देखी है जो गेहूं के लिए सबसे ज्यादा मूल्य देती हो, भावांतर योजना से किसानों को पैसा दिलाती हो, किसानों को बिना ब्याज का कर्जा दिलाती हो। चुनावी सभा में मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और अन्य नेता उपस्थित थे।


