तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी
तमिलनाडु में बारहवीं कक्षा के आज घोषित परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। इस वर्ष संपूर्ण पास प्रतिशत 92.1 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष के मुकाबले 0.7 प्रतिशत अधिक है

चेन्नई। तमिलनाडु में बारहवीं कक्षा के आज घोषित परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। इस वर्ष संपूर्ण पास प्रतिशत 92.1 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष के मुकाबले 0.7 प्रतिशत अधिक है।
इस वर्ष राज्य के सभी स्कूलों से कुल आठ लाख 93 हजार 262 छात्रों-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थी जिनमें छात्रोेें का पास प्रतिशत 89.3 और छात्राओं का पास प्रतिशत 94.5 प्रतिशत रहा। मार्च में हुई राज्य बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में आठ लाख 93 हजार 262 छात्र-छात्राएं शामिल हुये।
जिनमें से 92.1 प्रतिशत यानी आठ लाख 22 हजार 838 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। राज्य में 1171 छात्राें ने 1200 पूर्णांकों में से 1180 अंक प्राप्त किये। 292 सरकारी स्कूलों सहित कुल 1813 स्कूलों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया।
शीर्ष पांच जिलों में छात्राें के पास प्रतिशत में विरुद्धनगर 97.85 प्रतिशत हासिल कर फिर से सबसे प्रथम स्थान रहा, उसके बाद रामनाथपुरम 96.77, इरोड 96.69, तूतीकोरीन 96.44 और नमक्कल का पास पास प्रतिशत 96.40 रहा।
चेन्नई जिला 92.99 पास प्रतिशत के साथ 16वें स्थान पर रहा। कुड्डलोर जिला 84.86 प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा।


