गार्गी पुरस्कार से वंचित रही बालिकाओं को मिला फिर एक मौका
राजस्थान में झुंझुनूं जिले में गार्गी पुरस्कार के लिये पात्र होने के बावजूद आवेदन करने से वंचित रहने वाली बालिकाओं को अब पुरस्कार मिल सकेगा।

झुंझुनूं । राजस्थान में झुंझुनूं जिले में गार्गी पुरस्कार के लिये पात्र होने के बावजूद आवेदन करने से वंचित रहने वाली बालिकाओं को अब पुरस्कार मिल सकेगा।
शिक्षा विभाग ने इस बारे में जानकारी मांगी है और ये बालिकाएं पुरस्कार एवं पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2019 में गार्गी पुरस्कार के लिए पात्र बालिकाओं को पुरस्कार की राशि एवं कक्षा 10 की 2018 की दूसरी किस्त भेज दी गई थी। लेकिन कुछ बालिकाओं को खाता नंबर गलत होने या अन्य कोई कारण से पुरस्कार नहीं मिल पाया था। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों से उस बाबत जानकारी मांगी है। ताकि उनको पुरस्कार की राशि दी जा सके। उन्होने बताया कि वंचित बालिकायें इसके लिए संस्था प्रधान के माध्यम से इसकी जानकारी दे सकती है।
श्री पचार ने बताया कि राजस्थान में बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करने वाली पात्र छात्राओं के आवेदन भी मांगे हैं। इसमें अभी तक आवेदन नहीं करने वाले छात्राएं आवेदन कर सकती है। इसके लिए उनको प्रार्थना पत्र के साथ बैंक खाते की पासबुक की प्रति बोर्ड परीक्षा के अंक तालिका एवं नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। यह जानकारी 25 जुलाई तक दी जा सकती है।


