विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं को किया गया जागरुक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज, दादरी में किया गया

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज, दादरी में किया गया।
शिविर में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण ने छात्राओं को विभिन्न अधिकारों की जानकारी, अधिकारों को प्राप्त करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, अधिनियम की धारा 12 के अन्तर्गत निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार, लोक अदालत के आयोजन एवं लोक अदालत के अन्तर्गत आने वाले मामलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज-सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ रामकृष्ण, नायब तहसीलदार दादरी, कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपमा, मंच संचालक अतिदीपा मौर्य, रजनी, कन्या वेदिक इंटर कॉलेज दादरी पीएलवीगण राजवीर सिंह अकेला, विमलेश शर्मा दिनेश भारद्वाज बालचंद नागर सतपाल, संजय शर्मा, व अधिक सख्या शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।


