Top
Begin typing your search above and press return to search.

लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाना जरुरी

समाज में जिस तरह से हर क्षेत्र में गिरावट आई है उसके लिये समाज में लड़कियों को सक्षम आत्मनिर्भर एवं जागरूक होना होगा

लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाना जरुरी
X

पेण्ड्रा। समाज में जिस तरह से हर क्षेत्र में गिरावट आई है उसके लिये समाज में लड़कियों को सक्षम आत्मनिर्भर एवं जागरूक होना होगा ताकि उन्हें किसी तरह का डर न हो। कराटे का खेल लड़कियों में आत्मविश्वास एवं साहस का संचार करता है तथा इससे लड़कियों के साहस में बढ़ोतरी होगी।

उक्त उदगार पेण्ड्रा विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं जिला कराटे संघ द्वारा छात्राओं के लिये आयोजित 3 महीने के कराटे प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्राचार्य अयोध्या सिंह पैकरा ने व्यक्त किये। श्री पैकरा ने विश्वास जताया कि इस कराटे प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीख लिये है। स्कूली जीवन में छात्राओं द्वारा लिया गया यह प्रशिक्षण जीवन पर्यंत उनके काम आयेगा। उन्होंने कराटे प्रशिक्षण के लिये राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान एवं जिला कराटे संघ के प्रशिक्षकों खासकर कुमारी सोना नायक की खूब प्रशंसा की। जिला कराते संघ प्रशिक्षण के संयोजक डॉ.श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि 3 माह के प्रशिक्षण में छात्राओं ने कराते का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है तथा आगे वे इस हुनर को केरियर के रूप में भी अपना सकती है।

प्रशिक्षक अशोक कुमार वर्मा ने कराते प्रषिक्षण में छात्राओं की लगन को सराहते हुए कहा कि इस विद्यालय की छात्राएं जिम्नास्टिक खेल में भी आगे है तथा ऐसे छात्राओं को कराते का प्रशिक्षण देना अपने आप में अभूतपूर्व अनुभव रहा। मुख्य प्रशिक्षिका कु.सोना नायक ने छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान हुए अनुभव बताते हुए कहा कि कम समय में इन छात्राओं ने जिस तरह से प्रशिक्षण प्राप्त किया उससे पता लगता है कि यहां की छात्राओं में सीखने की खूब ललक है। उनका यह गुण उन्हे जिंदगी में खूब आगे तक ले जायेगा। समापन अवसर पर छात्रा वर्षा रानी वाकरे एवं गोमती अर्मो ने प्रशिक्षण के अनुभव छात्राओं के बीच में रखे तथा प्रशिक्षिका कुमारी सोना नायक के जुझारूपन, जीवटता, की भरपूर प्रशंसा की। समापन अवसर पर छात्राओं को कराते बेसिक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राचार्य अयोध्या सिंह पैकरा ने प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से व्याख्याता केके वर्मा, शिक्षिका नीशा पाण्डे, व्याख्याता राखी राय, रीता सोलंकी, अंजना खलखों, दीक्षा कश्यप, प्रियंका खरे, हेमलता कश्यप, दीपाली श्रीवास, रूपेश गुप्ता, राजकुमार यादव, गुरूचरण रत्नाकर, जागेष्वर ओट्टी, रामकुमार यादव, कमला यादव, लक्ष्मी राज सहित शाला परिवार के सदस्य एवं विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार वर्मा तथा आभार प्रदर्शन अक्षय नामदेव ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it