अशोकनगर में छात्राओं ने की छात्रावास अधीक्षक की कलेक्टर से शिकायत
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक छात्रावास की छात्राओं ने जिला कलेक्टर से छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक छात्रावास की छात्राओं ने जिला कलेक्टर से छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी नीलेश शर्मा ने बताया कि कल कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राअों ने कलेक्टर मंजू शर्मा से छात्रावास के अधीक्षक सनमान सिंह के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर हॉस्टल पहुंचकर जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि जहां छात्राओं ने सही और समय पर खाना न मिलने की शिकायत की है, वहीं फटे-पुराने गद्दों की भी शिकायत की है। रोकने के लिए अधीक्षक पर छात्रों को पीछे से भेजने का आरोप भी लगाया गया है। इन सभी मामलों की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि कन्या प्री-मैट्रिक सीनियर छात्रावास में रहने वाली छात्राएं होस्टल में खाना न मिलने सहित होस्टल के अन्य मामलों से जुड़ी शिकायत लेकर कलेक्टर मंजू शर्मा के पास जा रही थी। उसी दौरान ही छात्राओं को कलेक्टर से अपनी शिकायत करने से रोकने के लिए छात्रावास अधीक्षक सनमान सिंह द्वारा धमकाया गया, अधीक्षक की धमकी के बाद भी जब छात्राएं कलेक्टर से शिकायत करने की जिद पर अड़ी रही तो, इस छात्रावास अधीक्षक ने दबंगई दिखाते हुए अन्य होस्टल के छात्रों को छात्राओं को कलेक्ट्रेट जाने से रोकने के लिए भेज दिया था।


