Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची छात्राएं

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ष्टस्छ्व के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में डिग्री गर्ल्स की छात्राये दुर्व्यवहार के दोषी प्रोफेसर बी पी कश्यप के ऊपर स्नढ्ढक्र दर्ज

प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची छात्राएं
X

रायपुर (देशबन्धु)। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ष्टस्छ्व के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में डिग्री गर्ल्स की छात्राये दुर्व्यवहार के दोषी प्रोफेसर बी पी कश्यप के ऊपर स्नढ्ढक्र दर्ज करवाने रायपुर के थाना कोतवाली पहुचे सभी छात्राये कालीबाड़ी चौक से इकठे होकर दोषी प्रोफेसर के ऊपर स्नढ्ढक्र दर्ज करो का नारा लगाते हुए थाने पहुचे थाने पर पुलिस बल द्वारा थाने के मुख्य द्वार को बंद कर छात्र छात्राओं को खदेड़ने का प्रयास किया गया जिससे छात्र छात्राये आक्रोशित हो गए और स्नढ्ढक्र दर्ज कराने की मांग को लेकर डटे रहे। छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए थाना प्रभारी ने छात्राओ की बातों को सुना और छात्राओ का बयान दर्ज किया।

प्रदीप साहू ने कहा कि एक दोषी प्रोफेसर को बचाने में पूरा का पूरा शासन प्रशासन लगा हुआ है। दुर्व्यवहार का दोषी प्रोफेसर बी पी कश्यप प्रदेश के सबसे वरिष्ठ बी जे पी के सांसद का रिश्तेदार है इसीलिए पूरा शासन प्रशासन एक दोषी को बचाने में लगा हुआ है हम किसी से डरने वाले नहीं है। छात्र छात्राओं की हक़ लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश महासचिव नरेंद्र_पाल ने कहा कि रमन सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है और प्रदेश की हमारी बहने जब पढ़ने महाविद्यालयो में आती है तो उनको सुरक्षा देना तो दूर उनपर हुए दुर्व्यवहार के दोषी लोगो को शासकीय संरक्षण देने का कार्य प्रदेश की रमन सरकार कर रही है हम सड़क से न्यायलय तक की लड़ाई लड़ेंगे।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर जिलाध्यक्ष अजय पाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अपराजित तिवारी ,प्रदेश सचिव तरुण सोनी, अविनाश अनंत, जिला उपाध्यक्ष श्वेता बबरीक, जया ढीढी, सौरभ पांडेय, अरुण कोश्ले, रितेश झा, जिला सचिव राजा बंजारे, महेश यादव, रवि पांडेय, अनुज गुप्ता, राजीव नायक, रोहित चौहान, अजय सेन, जिला संयोजक आकाश साहू, वरुण चटर्जी, विधानसभा अध्यक्ष अजय देवांगन, विधानसभा सचिव पंकज पांडेय, अंकुश उइके, राकेश साहू समेत बहुत संख्या में छात्र छात्राये एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it