जुर्म छिपाने प्रेमिका के शव पर बनाया चबूतरा?
भोपाल ! राजधानी में एक युवक द्वारा अपनी कथित पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में दफनाकर और उस पर चबूतरा बनाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

भोपाल ! राजधानी में एक युवक द्वारा अपनी कथित पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में दफनाकर और उस पर चबूतरा बनाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हालांकि अभी मृतका का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस शुक्रवार को एसडीएम की उपस्थिति में उक्त स्थान की खुदाई की जाएगी।
गोविंदपुरा थाने के उपनिरीक्षक रमेश राय से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल स्थित बाकुरा जिला निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा की 28 वर्षीय पुत्री आकांक्षा 24 जून 2016 से लापता थी। देवेंद्र ने बाकुरा थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। देवेन्द्र को शक था कि आकांक्षा भोपाल में उदय दास पिता पीके दास 32 निवासी एमआईजी/62 सेक्टर 3-ए साकेत नगर गोविंदपुरा के साथ रह रही है। लापता आकांक्षा के परिजन की निशानदेही पर बाकुर थाना पुलिस भोपाल पहुंची। उसके बाद गोविंदपुरा पुलिस की मदद से उदय दास को उसके घर से हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उदय दास ने बताया कि साल 2007 में उसकी दोस्ती आकांक्षा से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और जून 2016 में उदय और आकांक्षा ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। उदय ने बताया कि शादी के बाद से ही आकांक्षा उससे लडऩे-झगडऩे लगी थी। एक दिन लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि, उदय ने आकांक्षा की हत्या कर दी।
दीवार कूदकर आता-जाता था आरोपी
सूत्रों के अनुसार पुलिस को आरोपी के एक पड़ोसी ने बताया कि करीब चार महीने पहले उदय के साथ एक लडक़ी भी यहां रहती थी। दोनों के हाव-भाव देखकर लगता था कि दोनों बिना शादी किए साथ रह रहे थे। हालांकि कुछ दिनों बाद ही लडक़ी अचानक कहीं चली गई। पड़ोसी ने बताया कि करीब दो महीने पहले उदय दास ने अपने घर में कांक्रीट का एक चबूतरा बनवाया है। इस चबूतरे का निर्माण उदय ने बिना किसी लेबर की मदद लिए खुद ही किया था। उदय अक्सर चबूतरे के पास ही बैठा रहता था और किसी को उसके पासे आने भी नहीं देता था। चबूतरा बनने के बाद वह अपने घर के मुख्य दरवाजे से अंदर आने के बजाए, दीवार कूदकर अंदर आता-जाता था। पड़ोसी ने शंका जाहिर की कि, उदय ने लडक़ी की हत्या कर उसे अपने घर में बने चबूतरे के नीचे दफना दिया है। इस अपर पुलिस ने आज मौका मुआयना किया और एसडीएम से शव बरामद करने की अनुमति मांगी है।


