प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को जहर देकर उतारा मौत के घाट
प्रेमिका से शादी करने की जिद एक युवक को अपनी मौत देकर चुकानी पड़ी।

नोएडा। प्रेमिका से शादी करने की जिद एक युवक को अपनी मौत देकर चुकानी पड़ी। मृतक के पिता का आरोप है कि प्रेमिका और उसके परिजनों ने खाने में जहर देकर बेटे की हत्या की है। आरोपित युवती ने पहले युवक के बैंक खाते में रखे 2 लाख रुपए शादी का झांसा देकर हड़प लिए। इसके बाद जब युवक शादी करने की जिद करने लगा तो उसे नोएडा लाकर खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। परिजनों ने कोतवाली सेक्टर-20 में प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ युवक की हत्या किए जाने की शिकायत दी है। पुलिस फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
पीडि़त पिता अरविंद कुमार इटावा में परिवार के साथ रहते हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा अंशुल अपनी ननिहाल दिव्यापुर गांव में अपने मामा के पास रहता था। वह वहां एक कॉलेज से बीएसई कर रहा था। पिता ने बताया कि वहां पास के एक दूसरे गांव की युवती से अंशुल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवती ने अंशुल को शादी का झांसा देकर उसके बैंक खाते में जमा 2 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। अंशुल ने जब जिद की तो प्रेमिका ने कहा कि वह नोएडा में शादी करेगी। इसके बाद प्रेमिका अपने परिजनों के साथ मिलकर 4 सितम्बर को अंशुल को लेकर नोएडा आ गई। यहां पर मां प्रेमिका ने खाने में जहर मिलाकर खिला दिया है। आरोप है कि नोएडा में प्रेमिका और परिजनों ने मिलकर अंशुल को रात के खाने में जहर दे दिया। पीडि़त पिता ने बताया कि अंशुल ने अपनी मां को रात में फोन करके बताया था कि उसकी प्रेमिका ने मारने के लिए उसे जहर दे दिया है। इसके बाद उसने कई बार पुलिस को सूचना देने के लिए 100 नंबर पर फोन किया। मगर पूरा जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस भी मौके तक नहीं पहुंच पाई थी। 7 सितम्बर को अंशुल का शव सेक्टर-15 में मिला था। परिजनों का आरोप है कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं। मगर पुलिस हत्या मानने को तैयार नहींं है।
एसएचओ मनोज पंत का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई नहीं है। रिपोर्ट आने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


