Top
Begin typing your search above and press return to search.

छात्राओं से छेड़खानी, पंचायत शिक्षक गिरफ्तार

विकासखंड मगरलोड के गौरव ग्राम खिसोरा में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत 27 फरवरी को किया गया

छात्राओं से छेड़खानी, पंचायत शिक्षक गिरफ्तार
X

मगरलोड। विकासखंड मगरलोड के गौरव ग्राम खिसोरा में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत 27 फरवरी को किया गया जिससे ग्रामीण बैठक की गई भय और लोक लाज के कारण कुछ छात्रों के माता.पिता ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई लेकिन गांव में इतने बड़े घटना स्कूल में होने से कुछ जागरुक नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को घटना और ना बढ़े और छात्राओं के उज्जवल भविष्य बना रहे की जानकारी दी पंचायत शिक्षक वर्ग 2 आरोपी प्रमोद कुमार साहू पिता विश्राम साहू उम्र 50 वर्ष के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग युवा जागरुक ग्रामीण चिंतामणि साहू ठाकुर राम साहू हरिशंकर साहू लीलाराम साहू दुष्यंत साहू राखी साहू ने की थी।

जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम गठित कर गांव खिसोरा के ग्रामीणों द्वारा बताए गए बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा ताराचंद शासकीय माध्यमिक शाला खिसोरा तहसील मगरलोड के शिक्षक पंचायत शिक्षक वर्ग 2 प्रमोद कुमार साहू के द्वारा छात्र छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी को प्राप्त प्राप्त हुआ मामला अति संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम गठित किया जिसमें उप निरीक्षक श्वेता मिश्रा कोतवाली धमतरी उप निरीक्षक संजय यादव चौकी प्रभारी करेली बड़ी महिला आरक्षक अमृता मत्स्यपाल की संयुक्त टीम द्वारा शिकायत जांच पर स्कूली छात्र छात्राओं से पूछताछ कर कथन लिया गया।

जांच में स्कूल के शिक्षक पंचायत प्रमोद कुमार साहू द्वारा जनवरी 2018 के पूर्व से स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करना पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी डीपी ठाकुर कुरूद के मार्गदर्शन में ताराचंद माध्यमिक शाला खिसोरा के पंचायत शिक्षक प्रमोद कुमार साहू के विरुद्ध 55ध्18 अपराध पंजीबद्ध कर धारा 354 ए509 आई पी सी पाक्सो एक्ट 10ए12 करेली बड़ी चौकी थाना मगरलोड में दर्ज किया गया।

12 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक एवं चौकी करेली बडी के पुलिस टीम की ग्रामीणों ने प्रशंसा किया है आरोपी पंचायत शिक्षक वर्ग 2 प्रमोद कुमार साहू एम ए डी एड की पढ़ाई किया है इस स्कूल में वर्तमान में 106 बालिका 49 बालक अध्ययनरत है यह आरोपी शिक्षाकर्मी 29 अक्टूबर 2009 से स्कूल में पदस्थ रहे हैं इसकी जांच किया जाए तो और गंभीर मामले उजागर हो सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it