बालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी विगत कई माह से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देता आ रहा था, परेशान बालिका ने तीन दिन पहले मस्तूरी थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को सारा मामला बताया था

बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत कई माह से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देता आ रहा था। परेशान बालिका ने तीन दिन पहले मस्तूरी थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को सारा मामला बताया था।
अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने कल रात आरोपी के घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि एक नाबालिग लड़की को आरोपी विमल भारद्वाज पिता बालचंद उम्र 21 वर्ष निवासी हिररी द्वारा विगत मार्च महीने से परेशान कर रहा था। लड़की के मना करने पर भी अपने कृत्य से बाज नहीं आया। लड़की ने उसे एक बार थप्पड़ भी मारा था और विगत 10 दिसम्बर को आरोपी ने छेड़खाड़ी की थी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर 12 दिसम्बर को अपराध क्रमांक 603/18 धारा 354 भादवी और धारा 8 पास्को एक्ट पर कायमी किया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी को दबिश देकर 13 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया था, जिसे आज दिनांक को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।


