मध्यप्रदेश में डायल-100 से अपहृत लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों का डायल-100 वाहन छुड़ाकर उससे अपहृत लड़की को आज टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के तमोरा से पुलिस ने बरामद करा

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों का डायल-100 वाहन छुड़ाकर उससे अपहृत लड़की को आज टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के तमोरा से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
साथ ही अपहरण करने वालों में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि बलदेवगढ़ और खरगापुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़की को मुक्त करा लिया है। उसके साथ एक आरोपी को भी पकड़ा गया है।
आरोपी के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। पुलिस उससे अन्य आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने इससे पहले सागर जिले के बंडा थाने के गनियारी गांव के जंगलों से तीन आरोपियों पथरिया दमोह के निवासी राकेश रैकवार, राजेश सिंह ठाकुर व हेमराज कुर्मी गिरफ्तार कर लिया था।
अमानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात शातिर अपराधियों ने पहले मदद के लिये डायल-100 वाहन को बुलाया और बन्दूक की नोक पर इस वाहन में मौजूद ड्राइवर सहित दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर वाहन छीन लिया था।
पुलिस की वर्दी पहनकर अपराधी डायल-100 वाहन में सवार होकर बमुरहा गांव पहुंचे और वहां से 18 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया था।
इस मामले में आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लापरवाही पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था।


