Begin typing your search above and press return to search.
युवती के साथ सामूहिक बलात्कार,पांच नामजद
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देहात कोतवाली क्षेत्र में एक युवती अपनी नानी से मिलने आई थी । जब वह वापस लौट रही थी तो रास्ते में एकता कालोनी में पांच युवकों ने उसको अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि युवती की जानकारी पर यूपी डायल 100 पुलिस मौके पर पहंची और उसे थाने ले गई । इस मामले में चिलकाना के मोहल्ला गढ़ी निवासी अफजाल और ईनाम समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती को मेडिकल जांच लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Next Story


