किशोरी संदिग्धावस्था में छठी मंजिल से गिरी, हालत गंभीर
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में बीती रात एक 14 वर्षीय बालिका छठी मंजिल से गिर गई

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में बीती रात एक 14 वर्षीय बालिका छठी मंजिल से गिर गई। घायल अवस्था में उसे शांति गोपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
उसके बाद हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते उसे वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बालिका का हार्ट डैमेज हो गया है और बाएं तरफ का शरीर काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। लड़की का परिवार छठी मंजिल में रहते है और उसके पिता राहुल रियल स्टेट का कार्य करते हैं। देर रात 12.45 बजे उनकी पुत्री अग्रिमा बालकनी का पर्दा ठीक करने उठी थी, उसी दौरान वह नीचे गिर गई।
दरअसल, बदलते मौसम के कारण अग्रिमा को खांसी जुखाम हो गया था। उसकी मां के अनुसार दिन में उसने चक्कर आने की बात कही थी। पुलिस के मुताबिक पर्दा ठीक करते समय उसे चक्कर आने के कारण वह छठी मंजिल से नीचे गिर गई।
अग्रिमा के गिरने की भनक माता पिता को नहीं लगी। चौकीदार ने राहुल के घर पहुंचकर बताया कि उनकी बेटी नीचे गिर गई है । जिसके तुरंत बाद घायल अग्रिमा को इंदिरापुरम के शांति गोपाल हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


